
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
लडरावण।
सार्थक सेवा समिति सदस्यों ने लडरावण के भट्ठों पर जाकर मजदूरों को मूंगफलियां,गजक और रेवड़ियां बांटकर, मकरसंक्रांति का त्योहार मनाया।उसके बाद सर्दी से ठिठुरते छोटे छोटे बच्चों को गर्म टोपियां पहनाईं गई और अपने अपने साइज के हिसाब से कुछ महिलाओं को जूते भी पहनाए गए।अपने अपने साइज के हिसाब से सभी बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को भी गर्म एवं दूसरे कपड़े वितरित किए गए।अन्त में पर्ति परिवार के हिसाब से क़रीब 119 कंबल बांटे गए।इस पर समिति अध्यक्ष नफे सिंह कपूर ने कहा कि सार्थक परिवार पिछले कयी सालों से आज के इस पर्व को मजदूरों के साथ मनाता आ रहा है।कड़ाके की इस ठंड में ठिठुरते छोटे छोटे बच्चों,महिलाओं एवं जरूरतमंद इन मजदूरों की थोड़ी सी मदद करके एक अजीब से आनन्द की अनुभूति होती है। छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखकर वास्तव में मज़ा आता है। सार्थक परिवार पिछले 9-10 साल से सार्थकता की राह पर चलते हुए ये आनन्द ले रहा है।आज की इस सेवा में कर्नल अनिल कुमार जून,एस एम पाल,डी सी तूर, हरिचंद रोझा, वजीर सिंह दहिया,आर के वशिष्ठ, सुरेन्द्र पाल मेहता,पवन कुमार जसूजा, आर एन रंगा, सुदेश संदूजा एवं क्रान्ति कुमारी ने उपस्थिति दर्ज की।

