एसडीएम कार्यालय में शुभकामनाएं देने पहुंचे प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल,पूर्व विधायक सरिता नारायण ।।
संगीता सिंगला व नवीन शर्मा ने सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल में संभाला कार्यभार ।।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रोहतक।
एसडीएम कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक ट्रिब्यूनल कोर्ट में सदस्य के रूप में संगीता सिंगला व नवीन शर्मा ने आज रिपोर्ट किया । इस अवसर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम मित्तल भाली ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । आज के आधुनिक व तेज गति के युग में रिश्तों में गिरावट आई है । अनेक केस हैं जिसमे बुजुर्गों से प्रोपर्टी अपने नाम करवा कर उनको घर से निकाल देना या उनकी सेवा में कोताही जैसे किस्से आम हो गए हैं । सो यह ट्रिब्यूनल न केवल वरिष्ठ नागरिकों का सहारा बनेगा बल्कि उनके साथ न्याय का सम्बल भी सिद्ध हो रहा है । संगीता जी व नवीन जी भी इस न्याय में अपनी महती भूमिका निर्वहन करेंगे यही शुभकामनाएं हैं । पूर्व विधायक सरिता नारायण व कोषाध्यक्ष अजय बंसल भी आशीर्वाद देने पहुंचे और उज्ज्वल भविष्य की कामना की । एसडीएम आशीष शर्मा ने उस ट्रिब्यूनल की महत्ता पर प्रकाश डाला व दोनों सदस्यों की सहमति से मंगलवार व वीरवार को कोर्ट लगाने का स्टाफ को आदेश दिया ताकि वरिष्ठ शहरवासियों को त्वरित न्याय दिया जा सके । इस अवसर पर जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य एडवोकेट अंकुश बिड्डू,धर्मेंद्र सैनी,जवूनिअल कोर्ट सदस्य आशा शर्मा,एडवोकेट सुमित हुड्डा,मार्किट कमेटी सदस्य सरोज हुड्डा,सुनीता सेन आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे

