- मार्केट कमेटी के अधिकारियों को दिए निर्देश, स्थान चिन्हित करके दें तो नगर परिषद बना देगी कूड़ा कलेक्शन का सेकेंडरी प्वाइंट

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: बहादुरगढ़ ।
शहर की अनाज मंडी के गेट नंबर तीन पर हर रोज सड़क पर डाले जा रहे कूड़े की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद कौशिक, वाइस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता तथा नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान मंडी के गेट नंबर तीन के आसपास फैली गंदगी और सड़क पर पड़े कूड़े को देखकर चेयरपर्सन सरोज राठी ने नाराजगी जताई।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मचारियों को बुलाकर मौके पर सफाई करवाई। चेयरपर्सन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडी क्षेत्र में किसी भी सूरत में कूड़ा सड़क व मंडी क्षेत्र में नहीं डाला जाए और सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने गंदगी के माहौल को लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।
सरोज राठी ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा डालने के लिए मंडी परिसर में एक अलग और उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि मार्केट कमेटी द्वारा कूड़ा एकत्र करने के लिए कोई स्थान तय किया जाता है, तो नगर परिषद की ओर से वहां कूड़ा कलेक्शन के लिए सेकेंडरी प्वाइंट बनाया जाएगा। इससे कूड़ा इधर-उधर बिखरने से बचेगा और आसपास गंदगी की समस्या नहीं रहेगी।
चेयरपर्सन ने कहा कि अनाज मंडी में रोजाना बड़ी संख्या में व्यापारी, ग्राहक और वाहन आते-जाते हैं। ऐसे में यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गंदगी न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, बल्कि शहर की छवि भी खराब करती है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। वहीं मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद कौशिक ने कहा कि मंडी में सफाई हमारी प्राथमिकता है।
कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द ही उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाएगा। नगर परिषद के सहयोग से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर ही दिए। वहीं मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता उर्फ बबलू ने कहा कि व्यापारियों और आमजन को स्वच्छ वातावरण देना हमारा उद्देश्य है।
कूड़ा सड़क पर न पड़े, इसके लिए ठोस व्यवस्था लागू की जाएगी और नियमित निगरानी रखी जाएगी।इस मौके पर मार्केट कमेटी की सचिव अंजू, पार्षद राजेश तंवर, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा, पंकज दहिया आदि मौजूद थे।

