मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना: फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए 19 व 20 जनवरी को अंतिम अवसर

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना: फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए 19 व 20 जनवरी को अंतिम अवसर

नगर परिषद झज्जर के ईओ देवेंद्र सिंह ने दी जानकारी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: झज्जर,

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत झज्जर में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लाभार्थियों के फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। योजना के अंतर्गत जिन पात्र आवेदकों ने अब तक अपना फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उन्हें नगर परिषद प्रशासन की ओर से सोमवार 19 जनवरी और मंगलवार 20 जनवरी को सत्यापन के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।


यह जानकारी नगर परिषद झज्जर के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत झज्जर में कुल 407 लाभार्थियों ने फ्लैट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। इनमें से अब तक 235 आवेदकों का फिजिकल वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है, जबकि 134 आवेदकों का सत्यापन अभी शेष है।


नगर परिषद प्रशासन द्वारा शेष आवेदकों को निर्धारित तिथियों 19 और 20 जनवरी को आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। ईओ देवेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक सत्यापन न कराने वाले आवेदनों को स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।


उन्होंने योजना से जुड़े सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और समय पर अपना फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा कराएं, ताकि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास आवंटन की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके।

Leave a Reply