गांव कडौदा में लीगल सर्विस व हैल्थ चेकअप कैंप 31 को

गांव कडौदा में लीगल सर्विस व हैल्थ चेकअप कैंप 31 को

आस-पास के ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील

झज्जर, 29 जनवरी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि 31 जनवरी को गांव कडौदा में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  इसमे परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि  मामले सुने जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस लीगल सविस कैंप के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा हैल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। सचिव ने गांव खेड़ी होशदारपुर ,ग्वालिसन , मारौत, भिंडावास, कुंजिया, फतेहपुरी, कासनी, डावला, रणखण्डा आदि गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस लीगल सर्विस कैंप लाभ उठा सकते है।

Leave a Reply