महिला पुरुष के साथ हर क्षेत्र में निभा रही है अहम भूमिका : डा. राजवंती

महिला पुरुष के साथ हर क्षेत्र में निभा रही है अहम भूमिका : डा. राजवंती

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 02 फरवरी। जिला रैडक्रास भवन में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में च रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अनेक वक्ताओ ने महिला शसक्तीकरण पर विचार रखे। यह जानकारी देते हुए सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय जूनियर रैडक्रास शिविर के चौथे दिन वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की प्राचार्या डॉ राजवंती शर्मा नें महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि  महिला पहले औऱ आज भी पुरूषों के साथ कंधें से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है चाहे व क्षेत्र सेना, पुलिस, खेल, शिक्षा, मैडिकल का हो।
डॉ राजवंती ने कहा पहले भी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह अन्य महिलाएं भी युद्ध के क्षेत्र में लड़ती थी। वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की अर्थ शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शालु शर्मा ने मोबाइल के उपयोग व दुरुपयोग के बारे में बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल के कारण आज हमने दुनिया को मुठ्ठी में कर लिया हैं। उन्होने कहा की मोबाईल के कारण हम हजारों किलोमीटर  विदेश में बैठे व्यक्ति से पल भर में बात कर सकते हंै। अगर किसी जगह का रास्ता नहीं पता तो मोबाइल से उस जगह की लोकेशन प्राप्त कर सकते है, उस जगह असानी से पहुंच सकते है।
जिला रैडक्रास के फस्र्ट एड प्रवक्ता कंचन कुमार ने कैंप में छात्रों को बहते हुऐ खून को रोकना, जलने पर उपचार करना, सांप, कुत्ता काटने पर फस्र्ट देना एवं सी.पी.आर. संबंधी जानकारी दी। इस बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़  की छात्रा प्रियंका ने प्रथम और इसी स्कूल की छात्रा प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लडक़ों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा के जतिन ने प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, विद्यालय जहाजगढ़ के सुदान सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply