वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 03 फरवरी। झज्जर जिले के एडीआर सेंटर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के तत्वावधान में एक नेटवर्किंग मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीजेम अरविंद कुमार बंसल द्वारा की गई। इस मीटिंग का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाते हुए उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराना है।
मीटिंग के दौरान सीजेएम अरविंद बंसल ने कहा कि अभी हमारे समाज मे बच्चों ओर महिलाओं की स्थिति ऐसी बनी हुई है जिसमे हिंसा की घटनाए इनके साथ सबसे ज्यादा होती है इसीलिए हमें महिलाओं व बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जरूरत है, तभी हमारा समाज सही मायने में सभी के लिए सुरिक्षत समाज बन पाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रोग्राम अधिकारी शालु ने संबोंधित करते हुए कहां की वीएलसीपीसी( विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी) पहले से है, अब हमें उन्हें एक्टिवेट करने की जरूरत है। इसीलिए यह ब्रेकथ्रू की अच्छी पहल है और सभी विभाग मिलकर बेहतर गांव बना सकते हैं। हम सभी महिलाओं व लड़कियों के लिए अपने गांव को सुरक्षित बना सकते हैं।
शिक्षा विभाग से डिप्टी डीईओ ने रामनिवास ने कहां की स्कूल को सुरक्षित बनाने के लिए हम जो भी बेहतर प्रयास मिलकर कर पाए, उसमें शिक्षा विभाग साथ देंगे ।
और सीएससी (चाइल्ड सेफगार्डिंग कमेटी ) का गठन हम सभी स्कुलों में करेंगे ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित स्कुल बन पाए और बच्चों का ध्यान पढ़ाई करने में लग जाए। इसके लिए ब्रेकथ्रू जो प्रयास कर रही है वह बहुत बहेतर कार्य है। सरपंच नरेश ने कहां की गांव को बहेतर बनाने के लिए हम गांव में नयी जिम्मेदारी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
इस मीटिंग में पंचायत विभाग से 15 अलग अलग गांव के सरपंच और महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रोग्राम अधिकारी शालु जी और सभी ब्लॉक की सीडीपीओ जिला विविध सेवा प्राधिकरण से लीगल लिट्रेसी क्लब के संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया, विकास (चाइल्ड लाइन से ), मुकेश (ब्रेकथ्रू स्टेट एडवोकेसी मैनेजर) मीना ब्रेकथ्रू जिला प्रबंधक, मनोज ब्रेकथ्रू के अलावा नरेश, ओमप्रकाश, प्रमिला, अशोक, महावीर, सीमा, राम अवतार इत्यादि सरपंच इस मीटिंग का हिस्सा रहे।