गांव छोछी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गांव छोछी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बेरी(झज्जर),15 फरवरी। निकटवर्ती गांव छोछी में बुधवार को आजादी अमृत महोत्सव के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम रविंद्र मलिक ने  नागरिकों से बेटियों को शिक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां बोझ नहीं है, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत बेटी के  जन्म से लेकर शिक्षित करने और शादी करने तक आर्थिक मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बलबूते पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। लडक़ा-लडक़ी सब एक समान हैं। हमें लडक़ा व लडक़ी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि बेटियों को बचाने के साथ ही उनको अच्छी शिक्षा दिलाएं। कन्या भ्रूण हत्या जैसा अपराध न करें। यदि कोई इस अपराध में शामिल पाया जाएगा तो उसे जेल जाना होगा और  जुर्माना भी भरना होगा। कार्यक्रम में  वर्ष 2022 में जन्मी  बेटियों व उनकी माताओं को सम्मानित किया गया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सबिता मलिक ने मुख्य अतिथि एसडीएम रविंद्र मलिक का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही गांव छोछी की लिंग अनुपात की रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा कि हमें समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आना होगा। पंचायत स्तर पर दहेज न लेने व न देने के फैंसले करने होंगे। गांव की सरपंच अन्नू ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान गर्भवती माताओं की गोद भराई करवाकर उन्हें पौष्टिक आहार बारे जानकारी दी। आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा जागे म्हारे भाग हुई हे म्हारे लाड़ो, आए मत समझो बेटी बोझ में दें कै जोर कह रही सू आदि गीत की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर आशा, ममता सुपरवाइजर, सन्तोष, रोशनी आंगनबाड़ी हैल्पर , धर्म देवी, अनिता ,सरला   आशा वर्कर उषा,राखी,एएनएम  सुमित्रा, महिला पंच व गांव  की महिलाए उपस्थित रही।

Leave a Reply