वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक ,महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शिक्षित कुलपति लगाने व मौजूदा कुलपति राजबीर सिंह जी जाँच कराने की माँग को लेकर एमडीयू के छात्रों व इनसो ने एमडीयू बचाओ मुहिम सुरू कर दी है।इसी कड़ी में आज रोहतक के बापू पार्क (डी पार्क) में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया व प्रदर्शन किया। इनसो पदाधिकारी व छात्रों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख़्तियाँ लेकर नारेबाज़ी भी की इनसो ज़िला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया की एमडीयू को बचाने व शिक्षित कुलपति हेतु इनसो छात्र संघ लगातार संघर्ष कर रहा है।सरकार के गलती निर्णय व अयोग्य कुलपति के कारण एमडीयू में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। एमडीयू कुलपति व उसके चहेतों ने एमडीयू को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है प्रदीप शर्मा ने बताया की शिक्षा व शिक्षण संस्थानों को बचाने के लिए सोमवार से प्रदेश स्तरीय मुहिम सुरू की जा रही है।इस मुहिम में प्रदेश के छात्रों को साथ जोड़कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में कार्यक्रम करके छात्रों को छात्र आंदोलन का हिस्सा बनाया जाएगा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके व सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके मुहिम को सुरू करने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढ़ू, मनजीत देशवाल,साहिल मलिक, नेकी राम कॉलेज से साहिल देशवाल, विशेष, , यूआईईटी के प्रधान रितेश यादव, छात्र नेता आयुष बूरा, शिवेश, साहिल हर्डल, हिमांशु, प्रदूमन, यश मलिक, अमन सोनी, यशपाल, मोंटू, नरवाल,मयंक आदि उपस्थित रहे।