सामुदायिक बुनियादी ढांचा विकसित करने में सांसद निधि कारगर : डा वत्स

सामुदायिक बुनियादी ढांचा विकसित करने में सांसद निधि कारगर : डा वत्स

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 23 फरवरी।  राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ( ले. जनरल रिटायर्ड)ने कहा कि एमपी लैड से मिली राशि जनहित से जुड़े कार्यों में योजनाबद्ध तरीके से खर्च की जाए,जिससे हर वर्ग को इनका लाभ मिल सके। राज्यसभा सांसद डा वत्स गुरुवार को डीआरडीए कार्यालय में एमपी लैड से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर  रहे थे। बैठक में पहुंचने पर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान ङ्क्षसह और प्रशासन की ओर से एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने राज्यसभा सांसद डा डीपी वत्स का स्वागत किया। एडीसी ने  बैठक में अब तक एमपी लैड से हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी भी दी।
    रास सांसद डा डीपी वत्स ने कहा कि एमपी लैड  के माध्यम से स्थानीय लोगों की जरूरत अनुसार स्थाई सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण और सामुदायिक बुनियादी ढांचा सहित अन्य जरूरी सुविधाएं  प्रदान की जाती हैं। ऐसे में अधिकारी सांसद निधि के तहत जो राशि प्रदान की जा रही है,उसे समय पर खर्च करें, अगर  फंड  को लेकर किसी प्रकार की कोई अड़चन आती हैं,तो उनके संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएं।  पेयजल,स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वच्छता के क्षेत्र में जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
             इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा मनोज सैनी,पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा,परियोजना अधिकारी लखविंद्र सिंह,एसजीओ नागेंद्र,भाजपा नेत्री मनीषा चोपडा सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply