वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 23 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बतौर वित्त मंत्री पेश किया आम बजट सराहनीय है। यह बजट अंत्योदय आरोग्य वर्ष और अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के संकल्प को पूरा करने की दिशा में अहम है। झज्जर सहित प्रदेशवासियों के हितों को सुरक्षित रखते हुए हर आमजन मानस तक को बजट के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। सांसद डा अरविंद शर्मा,जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना,भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान,पूर्व विधायक नरेश कौशिक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने बजट की सराहना करते हुए जनसेवा को समर्पित बजट बताया।
अमृत काल का भविष्यगामी बजट -बोले धनखड़
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने अमृत काल के प्रथम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बुजुर्गों की पेंशन में 250 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी, 29 लाख परिवारों को फ्री ईलाज की सुविधा, ग्रामीण विकास का बजट चार हजार करोड़ से बढ़ाकर सात हजार करोड़ रुपये करना, गो सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करना, ढांचागत विकास व मूलभूत सुविधाओं के सुधार के लिए के बजट में बढ़ोतरी कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भविष्यगामी बजट बनाया है।
धनखड़ ने कहा कि बजट में खेती, किसानी, श्रमिक, मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। तकनीक को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ युवाओं का कौशल विकास की योजना सराहनीय कदम है। धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल युवाओं को 65 हजार नौकरी देने का प्रावधान किया है। झज्जर जिले को बजट में कई सौगातें मिली है इसके लिए जिलावासियसों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं।
बजट में बेहतर इंफ्रास्टक्चर के साथ ही विकासात्मक पहलुओं की झलक
रोहतक के सांसद डा अरविंद शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट अन्य वित्त बजट से बढक़र है चूंकि आगामी 25 साल उपरांत जब हम आजादी का शताब्दी वर्ष बनाएंगे, तो हरियाणा की खुशहाली व समृद्धि के मामले में विकासात्मक दिशा में बदलता हरियाणा कैसा रहेगा इसकी परिकल्पना को बजट में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सतत विकास, लक्ष्य, विजन 2030 के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को प्रकट कर रहा है।
उन्होंने खुशी जताई कि बजट में जहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विभिन्न विकासात्मक पहलुओं में बजट की राशि में बढ़ोतरी की गई है। भारतीय संस्कृति व परंपराओं में पेड़-पौधों को पवित्र मानते हुए अशोक, वट, सीता, कदम, बड़, पीपल, नीम सहित अन्य पवित्र वृक्ष लगाने के लिए 5 से 10 एकड़ भूमि पर अमृत वन विकसित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने सहित जनहित को लेकर की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढोतरी से पात्र लोगों को फायदा : कप्तान ङ्क्षसह
जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान ङ्क्षसह बरधाना ने कहा कि बजट में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 2500 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2750 रुपए प्रति माह करने पर पात्र पेंशन लाभार्थियों का सम्मान किया है। उन्होंने बताया कि बजट में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की कुशलक्षेम जानने के लिए प्रहरी योजना के तहत सरकारी कर्मचारी द्वारा दो माह में एक बार व्यक्तिगत दौरा करते हुए उन्हें सहयोग दिए जाने की घोषणा की है। बजट में जिला झज्जर के बहादुरगढ,मुनीमपुर,झाडली और सिवाना माजरा में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई है जिसके चलते वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड का आभार व्यक्त करते हैं।
अब 3 लाख रुपए तक की वार्षिक इनकम वालों को चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मनोहारी बजट में कोई नया कर न लगाकर जनहित के रूप में बजट को पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि बजट में अब 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार चिरायु-आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लाक में दो स्कूल खोले जाने की योजना का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गांव सिवाना माजरा में जलाशयों के विकास के लिए राशि मंजूर होने से इसका ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
एलिवेटेड ट्रैक बनने से लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
बहादुरगढ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में बहादुरगढ रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड बनाने को मंजूरी प्रदान की गई है,जोकि स्वागत योग्य है,शहरवासियों को इस ट्रैक के बनने से फाटकों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं गांव मुनीमपुर में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बागवानी उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना से किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि झज्जर सहित जिला सहित प्रदेश के हर क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आम बजट में धनराशि देते हुए जनसेवा की दिशा में सरकार ने सकारात्मक कदम उठाए हैं।
झाडली में ईएसआई औषधालय को मंजूरी मिलना बड़ी बात
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने बजट की सराहना करते हुए बताया कि अंत्योदय की भावना से सरकार ने बजट में हर वर्ग के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि बजट में झाडली में ईएसआई औषधालय की मंजूरी प्रदान की गई हैं,जिससे अब औद्योगिक नगरी के रूप में उभर रहे झाडली क्षेत्र को विशेष पहचान मिलेगी,साथ ही श्रमिकों को इस औषधालय का लाभ मिलेगा। अंत्योदय परिवारों पर केंद्रित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तक सीधे पहुंचने के लिए सरकार ने सेवा सेतु पोर्टल की शुरुआत करने की घोषणा बजट में की है।