ड्रॉ के माध्यम से जिलाभर के 23 किसानों का हुआ चयन

ड्रॉ के माध्यम से जिलाभर के 23 किसानों का हुआ चयन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 02 मार्च ।  सिलानी गेट स्थित नई अनाज मंडी में गुरुवार को एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसबी-89 स्कीम के अंतर्गत अनुदान पर ट्रैक्टर प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति के किसानों के चयन के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी की बैठक में ऑनलाइन ड्रॉ निकाला गया। इसके लिए 351 किसानों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से ड्रॉ के माध्यम से 23 किसानों का चयन किया गया। इन किसानों को ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत या 3 लाख रुपए (जो भी कम होगा) अनुदान राशि दी जाएगी।
इसके साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें एडीसी सलोनी शर्मा ने पोषक अनाज की पैदावार के साथ ही मोटा अनाज का उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चालु वर्ष को मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है,हमें अपने आहार में मोटे अनाज को शामिल करना होगा,जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा महाबीर सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचने पर एडीसी सलोनी शर्मा का स्वागत किया और विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी।
चयनित किसान 7 मार्च तक पूरी करें सभी औपचारिकताएं : डॉ जाखड़
कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर जाखड़ ने कहा कि सभी चयनित 23 किसान आगामी 7 मार्च तक अपने सभी निर्धारित दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन व फीस की स्लिप, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आधार कार्ड की प्रति, पेन कार्ड की प्रति, बैंक खाते की कॉपी की प्रति व पट्टानामा का शपथ पत्र सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाये।
 कार्यक्रम में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस मौके एसडीओ सुनील कौशिक,डीएचओ डा पूनिया,एसडीओ जगजीत सांगवान,सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला सहित जिलाभर के प्रगतिशील किसान एवं आवेदक किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply