
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। युवा इनेलो नेता व पार्षद जितेंद्र राठी ने भाजपा द्वारा पेश किए गए बजट को बहादुरगढ़ की जनता के लिए निराशाजनक करार दिया है। यह बजट केवल घोषणाओं का बजट है, धरातल पर इसका कोई वजूद नहीं है। इस बजट में किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व आमजन के लिए कोई भी ठोस सुविधा का प्रावधान नहीं किया गया है। केवल लोगों को बजट के माध्यम से बरगलाया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि इस बजट में बहादुरगढ़ की जनता को केवल निराशा हाथ लगी है। बहादुरगढ़ की जनता को उम्मीद थी कि कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, लेकिन बजट में एलिवेटिड रेलवे ट्रेक व मेट्रो विस्तार का लॉलीपॉप थमा दिया गया है। जबकि धरातल पर इसके आने वाले भविष्य में पूरा होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। यह मात्र एक चुनावी स्टंट नजर आता है। उन्होंने कहा कि मेट्रो को जो घोषणा सांपला तक ले जाने की थी, उसे केवल आसोदा तक ही सीमित रखा गया है, लेकिन इसका भी अभी तक कुछ पता नहीं कि यह सांखोल गांव से आगे भी जा पाएगी या नहीं। लाइनपार क्षेत्र में 5 पार्क बनाने का प्रस्ताव था, जो केवल जुमला ही साबित हुआ है। राठी ने कहा कि कर्मचारी, खिलाड़ी आज सड़कों पर हैं और लगातार अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। बजट में किसानों की भी अनदेखी की गई है। पिछले काफी समय से मुआवजा बढ़ोतरी की मांग को लेकर केएमपी पर किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया, जिससे किसानों को मायूसी ही हाथ लगी है। पीपीपी के नाम पर बुढ़ापा, विकलांग व विधवा पेंशन को काटा जा रहा है। भाजपा ने 8 साल के शासनकाल में बहादुरगढ़ का विकास नहीं बल्कि विनाश करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान बहादुरगढ़ आगे बढऩे की बजाय विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है। आज भाजपा के लोग चारों ओर भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। कोई भी कार्य सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे के नहीं होता। भाजपा द्वेष की भावना के तहत कार्य करती है और जनता के हकों की आवाज उठाने वालों को परेशान करती है।