वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 25 फरवरी। आजादी के अमृत महोत्सव मेंं एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने शनिवार को कैबिनेट सचिव भारत सरकार और मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की अमृत सरोवर मिशन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस उपरांत अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला भर में अमृत सरोवर मिशन के तहत चल कार्यो की समीक्षा की गई और खंडवार प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक अक्षीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग सतीश कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा, कार्यकारी अभियंता पीआर संजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता अजय सिंह लाठर सिंचाई विभाग, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, राजाराम अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एडीसी ने कहा कि अमृत सरोवर मिशन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। गांवों की सुंदरता बढ़ेगी। जीव जंतुओं को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। सिंचाई विभाग और पंचायतीराज विभाग द्वारा अमृत सरोवर मिशन कार्य चलाया जा रहा है। जिलाभर में सिंचाई विभाग द्वारा 51 पंचायतीराज विभाग द्वारा 42 सरोवर बनाए जाने हैं। बैठक में सभी सरोवरों के कार्य की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और कार्यों मेंं तेजी लाने के निर्देश दिए गए।