इफको द्वारा गांव मदाना में किसान दिवस का आयोजन

इफको द्वारा गांव मदाना में किसान दिवस का आयोजन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 25 फरवरी। आजादी के अमृत महोत्सव मेंं इफको की ओर से किसानों को नैनो यूरिया की उपयोगिता के बारे में जागरूक करने के लिए गांव मदाना शिविर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में  जसवीर सिंह कृषि विभाग ,डॉ उमेश कुमार कृषि विज्ञान केंद्र झज्जर , डॉ राजेश कुमार  ,डॉ सोनिया  मृदा वैज्ञानिक , राजेंद्र कुमार शर्मा  उपमहाप्रबंधक इफ को गुरुग्राम ने उपस्थित किसानों को  खेती पद्धति में तकनीक के साथ हो रहे बदलाव, कम लागत में अधिक पैदावार लेने के तरीके,मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार, पर्यावरण दूषित होने से बचाव,
 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
                    डॉ उमेश कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के कल्याण हेतू चलाए जा रही कृषि गतिविधियों की जानकारी दी और फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में अवगत किया । उन्होंने कृषि में इफको नैनो यूरिया जैव उर्वरक सागरिका व पानी में घुलनशील उर्वरकों के महत्व से अवगत किया  व टिकाऊ खेती पद्धति की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया दानेदार पारंपरिक यूरिया से अच्छा उपयोगी, सस्ता और पर्यावरण फैं्र डली है।   नए उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा दे ताकि मिट्टी की सेहत में सुधार हो व किसानों की आय में वृद्धि हो ।  डॉ राजेश कुमार ने फसल में कीट नियंत्रण हेतू फेरोमोन जाल के महत्व बारे किसानों को अवगत कराया।  डॉ सोनिया ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला ।  

Leave a Reply