वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम झज्जर द्वारा ढेंचा बीज हरी खाद के रूप में किसानों को अप्रैल माह में उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकृत किसानों को ढेंचा बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत अनुदान पर ढेंचा बीज लेने के इच्छुक किसानों को एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विभाग की वेबसाइट एग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर चार मार्च से पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और चार अप्रैल तक जारी रहेगा। डी सी ने बताया कि बिना पंजीकरण के ढैंचा का बीज अनुदान पर नहीं मिलेगा। पंजीकृत किसानों को अप्रैल माह में बीज आने पर मीडिया व अन्य माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। पंजीकृत किसानों को अनुदान पर बीज लेने के लिए अपने पंजीकरण और आधार की फोटो कॉपी साथ लानी होगी।