झज्जर,23 दिसंबर। नई पेंशन प्रणाली को लेकर शुक्रवार को शहीद रमेश कुमार माडल संस्कृति स्कूल में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कैंप को आयोजन एनपीएस के नोडल अधिकारी रमेश सैनी की देखरेख हुआ। एनएसडीएल से मास्टर ट्रेनर दलीप मेहतो द्वारा भी जिलाभर के सभी डीडीओज व मैसेंजर को एनपीएस के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की।
जिला खजाना अधिकारी संजय फौगाट ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान पहुंचे अधिकारियों का स्वागत किया। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दलीप मेहतो द्वारा एनपीएस की कार्यप्रणाली को लेकर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस दौरान नोडल अधिकारी रमेश सैनी ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों को नई पैंशन स्कीम को लेकर चर्चा की। प्रशिक्षण शिविर दो शिफ्टों में आयोजित किया,जिसमें प्रातकालीन सत्र में झज्जर ट्रेजरी के अधीन आने वाले डीडीओज व मैसेंजर को प्रशिक्षण दिया गया तथा दूसरी पारी में मातनहेल, बेरी और बहादुरगढ खजाना कार्यालय के अधीन आने वाले डीडीओज व मैसेंजर ने भाग लेकर एनपीएस की बारीकियों का ज्ञान लिया। कै प के दौरान उपस्थित आहरण व वितरण अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी बारीकी से निस्तारण किया।
इस अवसर पर एटीओ बेरी जगदीश चंद्र,सहायक रमेश कुमार,सहायक नरसिंह,खजांची इंद्रजीत ङ्क्षसह सहित खजाना कार्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।