वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 25 फरवरी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को 6 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया गया। पंचायती राज संस्थाओं के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एडीसी एवं सोईओ प्रदीप कौशिक ने सभी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायती राज सदस्यों की ट्रेनिंग के दौरान सभी ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रही स्कीमों के बारे में जानकारी ली है।
एडीसी एवं सीईओ जिप प्रदीप कौशिक ने पंचायती राज सदस्यों को कहा कि स्कीमो को अब अपने-अपने गांव में जा कर लागू करते हुए गांव का चहुंमुखी विकास करवाना हैं। उन्होंने कहा की गांव के विकास कार्य करने में कोई भी बाधा आपको आती है तो उस योजना से संबंधित अधिकारियों से मिल कर आप उसका समाधान करवा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान आप के साथ सभी विभागो के अधिकारियो ने अपने अपने विभाग की स्कीमों के बारे में जानकारियां दी है। जिससे की आप उन स्कीमों को आम लोगों तक पहूंचा सको और आमजन इन स्कीमों का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा की आप जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हो आपको किसी भी भेद भाव बगैर अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने है।
एचआईआरडी नीलोखेड़ी से आये मास्टर ट्रेनर आर सी पुनिया व सुशीला देवी ने कहा की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य मकसद है की आप सभी प्रतिनिधि ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं से अवगत हो और आम जनता तक इन स्कीमों के बारे में पहुचाएं। उन्होंने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 में निहित जानकारियों को बारीकी से अवगत करवाया। प्रशिक्षण उपरान्त एडीसी एवं सोईओ प्रदीप कौशिक ने सभी सदस्यों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ललिता वर्मा, सभी बीडीपीओ, पीओ लखविंदर, सहायक समन्वयक तकनीकी संदीप बोडिय़ा भी मौजूद रहे।