वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 25 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार 27 फरवरी से आरंभ हो रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित कराने का आह्वान किया है। उन्होंने परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे तनाव मुक्त होकर नकल रहित परीक्षा दें। उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी बिना किसी तनाव व डर के परीक्षाएं दें। मेहनत के साथ अपनी तैयारी करें और शांत मन से परीक्षा को पूरा करें।
वार्षिक परीक्षा हमारी आधुनिक शिक्षा प्रणाली का मेरुदंड
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि परीक्षा को हमारी शिक्षा प्रणाली का मेरुदंड माना जाता है। वार्षिक परीक्षा से ही विद्यार्थियों की योग्यता का पता लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम नकल करने से ही से टॉपर बन सकते तो दुनिया एक ही मॉडल पर चल रही होती। टॉपर्स ने चीजें अलग की, तभी सफल हुए। हमें भी कुछ ऐसा अलग करने का प्रयास करना होगा, जो हम अपने गुणों के माध्यम से ही कर सकते हैं। एक गुरु को इस बात से खुशी नहीं होती कि शिष्य जैसा उन्होंने सिखाया, वैसा ही कर गए। बल्कि वह अपने हर विद्यार्थी को उसके गुणों के हिसाब से अलग-अलग ढालते हैं। तभी एक विद्यार्थी व्यवसायी बनता है, एक वकील, एक शिक्षक, एक चिकित्सक, एक बैंककर्मी इत्यादि। टॉपर से अनुशासन और अन्य चीजें अवश्य सीखी जा सकती है।
परीक्षाओं में विद्यार्थी लें नकल ना करने का संकल्प
डीसी ने कहा कि परीक्षाओं में नकल करना कानूनी व नैतिक तौर पर गलत है । इसे रोकने के लिए बाकायदा बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा उडऩदस्ते भी लगाए गए हैं। विद्यार्थियों को नकल न करने का संकल्प लेना चाहिए। परीक्षार्थियों को समझना होगा कि इन परीक्षाओं में नकल से पास होकर खुद अपने भविष्य को खराब करना है। आज प्रतियोगिता का जमाना है और बिना ज्ञान के प्रतियोगिता से पार पाना आसान नहीं है। नकल बच्चों के लिए एक अभिशाप है ।