हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 24 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रशासन सोमवार, 27 फरवरी से आरंभ हो रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा जिला में नकल रहित परीक्षाएं आयोजित कराना प्रशासन का प्राथमिक एवं मुख्य उद्देश्य है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं से संबंधित तैयारियों के मद्देनजर मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल की वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के तहत परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं ताकि नकल रहित परीक्षाएं आयोजित की जा सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र की चारदीवारी, खिड़कियां, जंगले आदि टूटे हुए हैं या किसी प्रकार की असुविधा है तो उसे तुरंत रिपेयर करना सुनिश्चित करें।
डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी परीक्षा केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व प्रशासन नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी तरह की नकल, हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि झज्जर जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में सहभागी बनेंगे। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में बोर्ड परीक्षाओं के तहत 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


एसपी वसीम अकरम ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ताकि परीक्षार्थी शांतिपूर्ण माहौल में तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें । उन्होंने कहा कि जिलाधीश द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से नकल रहित परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और अन्य किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply