वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,24 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता मुहिम जारी है। शुक्रवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एसडीएम रविंद्र कुमार के दिशा निर्देश अनुसार गांव साल्हावास में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सविता मलिक ने की।
सीडीपीओ ने कहा कि हमें बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियों के जन्म पर थाली बजाकर उनका स्वागत करना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसकी शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर मेहंदी प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें आंगनबाड़ी वर्करों, किशोरी लड़कियों व गांव की महिलाओं ने हिस्सेदारी की। गीत प्रतियोगिता में मुकेश व मंजू दादनपूर प्रथम, चिंता ढाकला दूसरे व सुमन एंड पार्टी साल्हावास तीसरे स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में भतेरी सुबाना प्रथम, सीमा ढ़ाकला दूसरे व दीक्षा साल्हावास तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में अर्चना साल्हावास प्रथम, रेखा दादनपूर दूसरे व अन्नू ढाकला तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर पिछले वर्ष जन्मी बेटियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर, किशोरी लड़कियां, बेटियों की माताएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में शर्मिला यादव, सरिता व उर्मिला सुपरवाइजर सहित आंगनबाड़ी उपस्थित रहीं।