बेरी स्थित एसडीएम कार्यालय में वाई ब्रेक के चलते कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : बेरी (झज्जर)
आयुष विभाग द्वारा कार्यस्थल पर माहौल को अनुकूल बनाने और अधिकारियों-कर्मचारियों को तनाव मुक्त रह कर कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘वाई-ब्रेक’ देने का निर्णय वाकई में लाभदायक है। उपाधीक्षक राजेश रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को अब कार्यस्थल पर प्रत्येक कार्यदिवस पर कुछ ऐसी क्रियाएं और सरल योग के आसन करने के लिए समय दिया गया है, जिससे वह तनाव से मुक्त होकर और बेहतर तरीके से काम कर सकें। वाई-ब्रेक पांच मिनट का होगा।उन्होंने बताया कि सोमवार को एसडीएम कार्यालय बेरी में आयुष विभाग के तत्वावधान में योगाचार्य गीता व योगाचार्य प्रदीप कुमार द्वारा योग ब्रेक कराया गया। राजेश रानी ने बताया कि वाई-ब्रेक में शरीर को राहत के लिए आंखों, कंधों, कमर और अन्य अंगों के लिए क्रिया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य कार्यस्थल पर माहौल को अनुकूल बनाने और अधिकारियों-कर्मचारियों को तनावमुक्त रह कर कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करना है।

