जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता : शेखर

जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता : शेखर

बेरी में आयोजित उपमण्डल स्तरीय समाधान शिविर में तहसीलदार ने सुनी जनसमस्याएं

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ : बेरी (झज्जर)
लघु सचिवालय स्थिति एसडीएम कार्यालय में सोमवार को एसडीएम अंकित कुमार चौकसे के मार्गदर्शन में आयेजित समाधान शिविर में तहसीलदार शेखर कुमार ने जनसमस्याएं सुनते हुए समाधान के निर्देश दिए। तहसीलदार शेखर कुमार ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते कहा कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की पहल पर उपमण्डल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों का समाधान करवाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों को एक ही स्थान पर अपनी शिकायतों व समस्याओं का समाधान करवाने का अवसर मिल रहा है।इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूदइस अवसर पर उपाधीक्षक राजेश रानी,पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, पीडब्लूडी जेई अभिषेक शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग से प्रवीण जेई मनीष शर्मा, बिजली निगम से योगेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply