हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दुनिया में चमकाया भारत का नाम : डा. संजीव बालियान

हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दुनिया में चमकाया भारत का नाम : डा. संजीव बालियान

झज्जर, 19 जनवरी। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि दुनिया में खेलों के मामले में भारत का नाम चमकाने का काम हरियाणा कर रहा है। देश के उज्ज्वल भविष्य में यहां के खिलाडिय़ों का खेलों के प्रति जुनून और समर्पण अलग पहचान रखता है। उन्होंने यह बात गुरुवार की सुबह झज्जर के महॢष दयानंद सरस्वती स्टेडियम में खिलाडिय़ों से बातचीत करते हुए कही। सांसद डा. अरविंद शर्मा के साथ स्टेडियम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री का डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वागत किया।


डा. संजीव बालियान ने गुरुवार की सुबह स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। झज्जर जिला में ठंड से बावजूद स्टेडियम में मेहनत करने वाले खिलाड़ी आने वाले समय में अपने जिले, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने अलग-अलग खेलों के खिलाडिय़ों के बीच जाकर उनका परिचय लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री को यह जानकर भी प्रसन्नता हुई कि हाल के कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में रजत पदक विजेता सागर अहलावत भी इसी स्टेडियम से निकले हैं। उन्होंने बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों के साथ फोटो भी खिंचवाई, बॉक्सिंग कोच हितेश देशवाल से आगामी स्पर्धाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और खुद भी बॉक्सिंग के प्रैक्टिस हॉल का अवलोकन किया।


सांसद डा. अरविंद शर्मा ने भी कहा कि हरियाणा की पदक लाओ, पद पाओ और पदक बढ़ाओं नीति से खिलाडिय़ों में उत्साह का संचार हुआ है। जिसके चलते जिला स्तर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में नई नर्सरियां खोलने से खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस के लिए अच्छी सुविधा मिली है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में खिलाडिय़ों की अच्छी खासी संख्या है। प्रशासन की ओर से खिलाडिय़ों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है। जिला स्तरीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण भी जल्द ही पूरा होने वाला है। जिसके चलते खिलाडिय़ों को नया एकीकृत परिसर प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध होगा।


इस अवसर पर रोहतक लोकसभा के प्रभारी राजीव जैन, संयोजक आनंद सागर, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, पूर्व मंत्री कांता देवी, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, समाजसेवी गोपाल गोयल, एनजीओ प्रकोष्ठ से प्रकाश धनखड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी रविंद्र कुंडू, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से डीएसओ ललिता मलिक, एथलेटिक्स कोच पवन कुमार, बैडमिंटन कोच रविंद्र ठाकुर, कुश्ती कोच मुकेश, हॉकी कोच ज्योति उपस्थित रहे।

Leave a Reply