त्योहार हमारी सांस्कृतिक एकता का सशक्त प्रतीक हैं :- डॉ. आशा शर्मा
वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में लोहड़ी का पर्व अत्यंत उत्साह एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व सामाजिक समरसता, आपसी मेल-मिलाप और खुशियों को एक-दूसरे के साथ बांटने का संदेश देता है तथा नई फसल के आगमन का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर भावी अध्यापिकाओं ने पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर उसकी परिक्रमा की तथा पारंपरिक “सुंदरी-मुंदरी” गीत का सामूहिक गायन व नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों को मूंगफली, रेवड़ी एवं पॉपकॉर्न वितरित किए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पर्व प्रकृति, सूर्य देव और परंपराओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि लोहड़ी मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व मनाई जाती है, जिसमें अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है, जबकि मकर संक्रांति के दिन प्रातःकाल घरों के बाहर अग्नि जलाकर एवं मिष्ठान बनाकर पर्व मनाया जाता है। इस दिन परिवार, रिश्तेदारों व मित्रों के साथ शुभकामनाएं साझा की जाती हैं तथा नृत्य-संगीत जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस लोहड़ी पर्व का आयोजन महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इसके साथ ही महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस से युवा सप्ताह के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन भी आरंभ किया गया है। इस दौरान एनएसएस, वाईआरसी इकाइयों की स्वयंसेविकाओ विशेष रूप से युवाओं को लक्षित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। इस कड़ी में आज स्वयंसेविकाओं ने स्लोगन के माध्यम से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर बल दिया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।राष्ट्रीय युवा सप्ताह के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन एन एस एस व वाई आर सी इकाई द्वारा किया गया।

