वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,03 मार्च। प्रशासन की ओर से प्रतापगढ़ फार्म में शनिवार 4 मार्च को जी-20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों के साथ विदेशी मेहमानों के प्रस्तावित रूट से लेकर प्रतापगढ़ फार्म में की गई सभी तैयारियों का मौके पर जायजा लिया।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ फार्म पर विदेशी मेहमानों के लिए हरियाणवी भोजन के साथ हरियाणवी संगीत की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ फार्म में हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराने वाली हर एक्टिविटी को आकर्षक बनाया गया है। विदेशी मेहमानों को हरियाणा की सभ्यता, संस्कृति, संस्कार, रीति-रिवाजों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा । उन्होंने कहा कि गुरूग्राम मार्ग को प्रतापगढ़ फार्म से जोड़ने वाले लिंक मार्गों को दुरस्त करने के साथ-प्रस्तावित रूट को साफ सुथरा बनाया गया है।
डी सी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से गुरूग्राम मेंं चल रहे जी-20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के डेलिगेट भाग ले रहे हैं। हरियाणा सरकार ने डेलिगेट्ïस को हरियाणवी संस्कृति व धरोहरों से रूबरू कराने के लिए झज्जर के निकट प्रतापगढ़ का दौरा निर्धारित किया है। प्रतापगढ़ फार्म पर मेहमानों के लिए हरियाणवी भोजन के साथ हरियाणवी संगीत की व्यवस्था की गई है। मेहमानों का हरियाणवी परंपरा के अनुसार स्वागत होगा।
डीसी ने कहा कि सभी जिलावासियों का फर्ज बनता है कि इस दौरान अपने गांव व शहर और फार्म के आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाएं रखें। तैयारियों का जायजा लेते हुए डी सी ने कहा कि जी-20 डेलिगेट का झज्जर दौरा होना हम सभी के लिए गर्व और गौरव की बात है। प्रतापगढ़ फार्म प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधियों से तैयारियों को लेकर फीड बैक लिया और अधिकारियों के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
फार्म पर हरियाणवी संस्कृति के प्रतीक मूढा,पीढी,खाट, चरखा,खेती से जुड़े उपकरण बनेंगे,बूंगा, बिटोड़ा, पनघट का कुआ आदि से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान
जी-20 डेलिगेट के आगमन को लेकर प्रतापगढ फार्म पर उक्खल,मूसल,मूढ़ा,पीढी,चक्की आदि पारंपरिक यंत्रों को सजाया गया है, जिससे मेहमानों को हरियाणी सभ्यता से अवगत कराया जा सकेगा। इसके अलावा बैलगाड़ी सवारी,ट्रैक्टर सवारी,ऊंट की सवारी,कृषि संबंधी प्रदर्शनी, पनघट का कुंआ,मंदिर,पंचवटी, वाटिका,हरियाणवी लोकशैली में गायन व नृत्य, सहित अनेक विधाओं से भी रूबरू कराया जाएगा। प्रतापगढ़ फार्म के संचालक प्रदीप फौगाट ने डी सी को बताया कि डेलिगेट के आगमन पर हरियाणवी पगड़ी बांधकर स्वागत किया जाएगा। उसके बाद फार्म का दौरा होगा । लंच की व्यवस्था की गई है जिसमें शुद्घ हरियाणवी व्यंजन होंगे।
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, ,एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,सीटीएम परवेश कादियान,डीआईपीआरओ सतीश कुमार,कार्यकारी अभियंता सचिन कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।