वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 09 फरवरी। एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद झज्जर प्रदीप कौशिक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। उन्होंने बताया की इन तीन दिनों में सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थान के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर पंचायती राज संस्थाओं की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया जाएगा।
प्रदीप कौशिक ने बताया कि दूसरे बैच के पहले दिन गुरूवार को जिला बागबानी अधिकारी रामसवरूप पुनिया ने सभी उपस्थित सदस्यों को बागबानी स्कीम के तहत हम अपने-अपने कार्यक्षेत्र के किसानों का फायदा कैसे कर सकते हं,ै उस बारे जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की आप जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि हैं, अगर आप अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले किसानों को जागरूक करके, उन्हें बागबानी के बारे बता कर उनकी आय बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर एच आई आर डी नीलोखेड़ी से प्रशिक्षण देने आए आर सी पुनिया, एचआईआरडी से सुशीला, बीडीपीओ राजाराम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योगेश पराशर, जिला परिषद से सहायक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संदीप बोडिया, सीता राम व अन्य मौजूद रहे।