परनाला गांव में रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

परनाला गांव में रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

-चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने किया उद्घटान, पहले मैच में परनाला की टीम रही विजेता

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़ ।
गांव परनाला में स्वर्गीय रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 13 जनवरी तक लाइनपार स्थित परनाला गांव के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। उद्घाटन मैच लाइनपार और परनाला की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में परनाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लाइनपार की टीम को 21 रन से पराजित कर विजय हासिल की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। परनाला टीम की सधी हुई बल्लेबाजी और मजबूत गेंदबाजी जीत का मुख्य कारण रही।इस टूर्नामेंट के आयोजन में रवि, संजू, कृष्ण और गौरव की अहम भूमिका रही, जिनके प्रयासों से प्रतियोगिता को सफल रूप दिया गया। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य स्वर्गीय रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति को जीवंत रखना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।टूर्नामेंट में मुख्य रूप से राजबीर परनाला, राहुल राठी सूबेदार, रामपत, मनजीत, दलजीत राठी, मंगू नंबरदार, पवन राठी, भूप सिंह, प्यारेलाल, मुकेश मेंबर, रोहताश आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर मनमोहित गुप्ता और संदीप आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply