लाइनपार वार्ड-5 में विकास को मिली रफ्तार, डी-प्लान के तहत 2 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

लाइनपार वार्ड-5 में विकास को मिली रफ्तार, डी-प्लान के तहत 2 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

-नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़ ।
लाइनपार क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में राधे फार्म हाउस के साथ और ट्रांसफार्मर वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया। इन दोनों गलियों का निर्माण कार्य डी-प्लान के तहत करवाया जाएगा, जिस पर करीब 12.75 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के साथ वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, वार्ड पार्षद ज्योति कर्मवीर शर्मा, पार्षद राजेश तंवर, मनमोहित गुप्ता, संतरा, सुमित्रा, आरती, रामरति, कौशल्या, रीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर बीडीपीओ कार्यालय से जेई मंदीप तथा नगर परिषद से जेई आकाश भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि लाइनपार क्षेत्र लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं को लेकर अपेक्षाएं रखता आ रहा है और नगर परिषद द्वारा चरणबद्ध तरीके से इन जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। डी-प्लान के तहत होने वाला यह गली निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत देगा और इलाके के समग्र विकास में सहायक साबित होगा।उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है और स्थानीय निकायों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से क्षेत्र में विकास योजनाओं को स्वीकृति और मजबूती मिल रही है।सरोज राठी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्पष्ट कहा कि गली निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए और सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद स्वयं निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करेगी, ताकि जनता को लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत सुविधा मिल सके।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वार्ड में इसी तरह के विकास कार्य लगातार होते रहेंगे।

Leave a Reply