झज्जर, 23 दिसंबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पटवारी व कानूनगो जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अपने दैनिक काम-काज के साथ सरकार व प्रशासन की विभिन्न नीतियों व कार्यक्रम को धरातल पर पहुंचाने व ग्रामीण अंचल से महत्वपूर्ण फीडबैक प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य भी आपके जिम्मे हैं। उन्होंने यह बात शुक्रवार को पुरानी तहसील परिसर स्थित पटवार भवन रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के वाॢषक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। एडीसी सलोनी शर्मा व डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे।
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज में ऑनलाइन प्रणाली आरंभ हो चुकी है। राजस्व विभाग के कामकाज में पारदॢशता को बढ़ावा देने के लिए इंतकाल, जमाबंदी व ई-पंजीकरण आदि कार्यों की शुरुआत हुई है। सभी पटवारी व कानूनगो विभिन्न कार्यों को लेकर आने वाले लोगों के साथ सदव्यवहार करें ताकि सुशासन का संदेश धरातल तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपके व्यवहार से जिला प्रशासन की आमजन में अच्छी छवि का निर्माण होगा।
डीसी ने कहा कि विकास की नींव का पहला कार्य राजस्व विभाग से शुरू होता है। जिसमें जमीनों को चिन्हित करना, पैमाइश आदि कार्य पटवारियों पर ही निर्भर होता है। इस दौरान पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से मांगपत्र भी रखा गया। जिस पर डीसी ने अधिकांश मांगों को मंजूर करने की स्वीकृति प्रदान की। एसोसिएशन की ओर से डीसी व अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष यवीर सिंह चहल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव, सदर कानूनगो सुभाष, रणबीर सिंह नायब सदर कानूनगो, पूर्व प्रधान यज्ञदत्त शर्मा, सतीश, राकेश, सुभाष राठी, विकास जून व नवनियुक्त प्रधान मनीष यादव आदि उपस्थित रहे।