झज्जर, 23 दिसंबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत आगामी 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर सभी विभाग नवाचार के ध्येय पर फोकस करें। जिसके तहत कार्यालय के कामकाज नए आइडिया व इनोवेशन पर आगे बढ़ते हुए नए इनिशिएटिव से आमजन को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बात शुक्रवार की सांय लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। कार्यशाला में विभिन्न विभागों की ओर से पीपीटी के माध्यम से झज्जर जिला में वर्तमान वर्ष के दौरान हुए अच्छे कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई।
कैप्टन शक्ति सिंह ने नागिरकों के अधिकारों को सॢवस डिलीवरी में किसी प्रकार से हनन नहीं होना चाहिए। सभी सेवाओं की समुचित, सहज और सरल तरीके से नागरिकों को डिलीवरी मिलनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ बच्चों में सिलेबस से बाहर प्रेरक पुस्तकें पढऩे की प्रवृति विकसित की जाए। जिसके लिए स्कूलों में रीडिंग क्लब व लाइब्रेरी आदि भी बनाए जाए। उन्होंने कहा कि कोविड ने दोबारा दस्तक दे दी है ऐसे में सभी विभाग कोविड उपयुक्त व्यवहार को लेकर सजग हो जाए।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओ डा. मनोज सैनी ने चिरायु हरियाणा को लेकर गोल्डन कार्ड के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कैंसर जागरुकता, टीबी मुक्त झज्जर, पीएनडीटी रेड व एंटी लारवा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईटीआई गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल सिंह ने स्किल इंडिया व आईटीआई के माध्यम से स्कूलों के फर्नीचर रिपेयर के काम-काज को लेकर विस्तार से जानकारी दी। शिक्षा विभाग की ओर से डीईओ मदन चोपड़ा ने प्रोजेक्ट उत्साह, प्रतिभा मंथन आदि कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन से जानकारी दी।
डीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के प्रेजेंटशन को ध्यानपूर्वक सुना और विभिन्न विभागों में नवाचार पर हुए कार्यों की सराहना भी की। एडीसी सलोनी शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का रविवार 25 दिसंबर को आयोजन होगा। इसके लिए सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर लें। ई जमाबंदी व ई नकल के कार्य की शुरुआत भी सुशासन दिवस पर होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईओ अमित बंसल, डीईओ मदन चोपड़ा, डीईईओ सुभाष भारद्वाज आदि अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार व बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार वीडियो कांफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए।