मंडी में कृषि उत्पाद बेचने के लिए पंजीकरण है अनिवार्य

मंडी में कृषि उत्पाद बेचने के लिए पंजीकरण है अनिवार्य

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि अब तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान 20 मार्च तक पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण करवाये। सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल को 20 मार्च तक दोबारा उपलब्ध करवा कर पंजीकरण का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पोर्टल को 20 मार्च 2023 तक दोबारा उपलब्ध करवाकर पंजीकरण का अंतिम अवसर दिया गया है। फसल पंजीकरण से वंचित रहे किसान रबी की फसलों का इस अवधि के दौरान पंजीकरण अवश्य करवाये। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाते समय मोबाइल पास रखें।

पोर्टल पर ऐसे करवाये पंजीकरण :-
उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि किसान फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर अपनी फसलों का पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा किसान ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 अथवा कृषि उपनिदेशक या उपमंडल कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply