गड्ढों को देखकर सावधानी से चलें क्योंकि विभाग के अधिकारी सो रहे हैं

गड्ढों को देखकर सावधानी से चलें क्योंकि विभाग के अधिकारी सो रहे हैं

वॉयस ऑफ बहादुरगढ़ न्यूज़ / कैथल (कृष्ण प्रजापति):

गत 1 फरवरी 2023 को शुरू हुए टीक रेलवे ओवरब्रिज के बाद पुल के दोनों तरफ बनी पुलिया धंसने के बाद अब बजरी व रोड़ा भी काफी समय से उखड़ गया है परंतु विभाग के अधिकारी इसकी सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी समस्या आ रही है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में बार-बार मामला पहुंचाने के बावजूद भी अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इन गड्ढों के साथ-साथ पुल के पास बना हुआ सर्विस रोड भी जर्जर हालात में है। ठेकेदार और विभाग के अधिकारी पुल चालू होने के बाद उसकी मरम्मत करने की बात कह रहे थे परंतु पुल को शुरू हुए लगभग 6 महीने का समय हो गया है परंतु ना तो सर्विस रोड को ही ठीक किया गया और ना ही पुलियों को दुरुस्त किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पुल 3 साल में बनकर तैयार हुआ है जिससे सैकड़ों वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई और लंबे समय से परेशानियां झेलने और विरोध-प्रदर्शन करने के बाद विभाग द्वारा पुल का निर्माण करवाया गया परंतु पुल निर्माण होने के बाद ना तो पुल पर आज तक लाईट लगाई गई और ना पुलिया के ऊपर उखड़ी बजरी को ठीक किया गया। इसके साथ साथ सर्विस रोड की भी सुध नहीं ली गई। अब वाहन चालकों ने विभाग के मंत्री व प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मामले में संज्ञान लेकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने और निर्माण कार्य जल्द करने की मांग की है।

Leave a Reply