वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): इनैलो के वरिष्ठ नेता और जिला परिषद कैथल के पूर्व चेयरमैन रामचंद्र करोड़ा ने आज चंडीगढ़ में इनैलो के प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कैथल में गत 25 सितंबर को आयोजित हुई जननायक चौ. देवीलाल की जयंती किसान सम्मान दिवस समारोह की सफलता पर बधाई दी। इस दौरान उनके साथ इनैलो नेता सतीश गर्ग भी उपस्थित रहे।बातचीत में रामचंद्र करोड़ा ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के नाम पर युवाओं को 4 साल से मूर्ख बनाया जा रहा है परन्तु आज तक किसी भी युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार नहीं मिल पाया है। कभी अग्निवीर के नाम पर रोजगार देने का ढकोसला किया गया परन्तु जब उस योजना का युवाओं ने विरोध करना चाहा तो उनको लाठियों से पीटा गया, रोड़ जाम किए तो उन पर पर्चे दर्ज किए गए ताकि वे रोजगार प्राप्त न कर सकें। रामचंद्र करोड़ा ने कहा कि प्रदेश की झूठी सरकार ने बुढापा पेंशन 5100 रुपये प्रतिमाह करने के नाम पर बुजुर्गों को झांसा दिया था परंतु आज तक बुढ़ापा पेंशन 3100 भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के नाम पर बुजुर्गों के सम्मान भत्ते पर सरकार ने तलवार चलाने का काम किया और अनेक बुजुर्गों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन बन्द करने का दुःसाहस भी इस नकारा सरकार की ओर से किया गया परंतु इनैलो ने विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाकर सरकार को मजबूर किया और ताऊ देवीलाल द्वारा शुरू की गई पेंशन पर यदि कोई भी आंच आई तो इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इनैलो के वरिष्ठ नेता सतीश गर्ग ने बातचीत में कहा कि गठबंधन सरकार में युवाओं को न भत्ता दिया जा रहा है और न रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग सरकार से दुःखी व हताश है और भविष्य में इनैलो की सरकार बनाकर लोकराज बनाने का काम करेगी।