वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ फरीदाबाद: हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि सरकार मनोहर लाल खट्टर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर हरियाणा में पंजाबी मुख्यमंत्री हटाने की भरपाई करे ताकि पंजाबी समाज की नाराजग़ी दूर की जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले वर्ष मार्च में मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से बिना किसी वजह से हटा दिया था जिससे हरियाणा का पंजाबी समाज भाजपा से बहुत नाराज़ हुआ इसलिये बहुत से पंजाबी सगंठनों ने भाजपा से मुहं मोढ़ लिया।
आज़ाद ने कहा कि जब पहली बार मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का मुख्यमंत्री भाजपा ने बनाया तो प्रदेश का करीब 90 प्रतिशत पंजाबी वोटर कांग्रेस से खिसककर भाजपा का सबसे मजबूत वोट बैंक बन गया था मनोहर लाल खट्टर ने भी बहुत इमानदारी से प्रदेश में सभी वर्गों के लिये कार्य किया और पंजाबी समाज ने घर-घर जाकर भाजपा के वोट बैंक बढ़ाया लेकिन मार्च 2024 में अचानक भाजपा ने पंजाबी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हटा दिया और जनता को यह संदेश दिया कि मनोहर लाल खट्टर को इससे बड़ी बागडोर भाजपा सौंपने जा रही है और कहीं न कहीं यह इशारा भी किया गया कि मनोहर लाल खट्टर को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जायेगा।
हरीश आज़ाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री से बड़ी कमान सौंपने का। उन्होंने कहा कि भाजपा मनोहर लाल खट्टर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर न सिर्फ हरियाणा के कुछ नाराज़ पंजाबी समाज को पूरी तरह अपनी ओर कर सकती है बल्कि पूरे देश का पंजाबी समाज भाजपा के साथ आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम देश के कौने-कौने में जाकर पंजाबी समाज को भाजपा के साथ जोड़ेगें। लेकिन अगर भाजपा ने अपना वादा नहीं निभाया तो इसका नुकसान भाजपा को प्रदेश के साथ-साथ देश में भुगतना पड़ेगा।
