झज्जर, 09 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में झज्जर जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से देशभक्ति से सराबोर हो मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित रहेगी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, स्कूली विद्यार्थियों के पीटी-डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, गणमान्य लोगों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मार्च पास्ट के लिए पुलिस तथा पीटी-डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए समारोह को मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जिस भी विभाग की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी संजीदगी के साथ से पालन किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 16 जनवरी के बाद विद्यालयों में समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की जाए,ताकि कार्यक्रम को रोचक बनाया जा सके।
इस मौके पर एएसपी अमित यशवर्धन, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।