झज्जर,16 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में चिरायु हरियाणा-आयुष्मान भारत के पात्र व्यक्तियों की सूची जिला की अधिकारिक वेबसाइट झज्जर डॉट एनआईसी डॉट इन पर डाल दी जाएगी। जिन पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में दर्ज हो वह अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र-कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना चिरायु हरियाणा-आयुष्मान भारत कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं। उन्होंने यह बात सोमवार की सुबह लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री की घोषणाएं, परिवार पहचान पत्र, सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपी ग्राम, अंत्योदय सरल केंद्र, राइट टू सर्विस व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जिला में प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि चिरायु हरियाणा के पात्र व्यक्तियों की सूची राशन डिपो पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ग्राम संरक्षक अधिकारी भी अपने गांव में जाकर चिरायु हरियाणा कार्यक्रम के पात्र व्यक्तियों के शत प्रतिशत कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। जिन गांवों में कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों की संख्या कम है वहां पर विशेष रूप से सभाएं आयोजित कर इस लक्ष्य को प्राप्त करवाया जाए। उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्रों के बारे में नागरिकों के फीडबैक के अनुसार सभी एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएम विंडो व एसएमजीटी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष किसी एक विषय को लेकर बार-बार आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाएं। साथ ही एसएमजीटी पर आने वाली शिकायतों को भी 24 घंटे के भीतर टेकअप करें ताकि जिला का सरल पोर्टल पर स्कोर बढ़ सके। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े विकास कार्यों की भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसी तरह डी प्लान से जुड़े कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा ने परिवार पहचान पत्र से जुड़े कार्य की विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने इनकम वैरिफिकेशन के कार्य को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी रविंद्र कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।