गांव सोंधी:- रविवार को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सोंधी में गुलिया खाप के चबूतरे पर रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा द्वारा 105 फ़ीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शुभारंभ किया गया। सांसद के गांव में पंहुचने पर गुलिया खाप के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय ध्वज का शुभारंभ करने के बाद सांसद सहित ग्रामीणों द्वारा ध्वज को सलामी भी दी गयी। इस दौरान चबूतरे पर सभी खापों के प्रतिनिधि एंव गांव के गणमान्य व्यक्ति एंव बुजुर्ग भी मौजूद रहे। सांसद अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की तिरंगा भारत देश की आन, बान एंव शान है लाखों-करोड़ों जवानों ने अपनी सहादत देकर सदा अपने राष्ट्रीय ध्वज को शिखर पर रखा है। ऐसे वीर जवानों पर देशवासियों को हमेशा गर्व रहेगा। ना जाने कितने मां के लाल हंसते-हंसते भारत माता की सुरक्षा के लिए मिट्टी में मिल गए। ऐसे वीर जवान को केवल भारत की वीर माताएं ही जन्म दे सकती है। इस अवसर पर सुनील गुलिया प्रधान गुलिया खाप 84, महावीर गुलिया ठेकेदार, सतपाल पेल्पा, हिम्मत थानेदार, काला निमाना, मक्ख़ान प्रधान, गोविंद सोंधी, सतपाल देशवाल, वीरदेव गुलिया इत्यादि सहित खाप से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहें।