वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, आल इंडिया कांग्रेस कमटी पिछडा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय महासचिव अनिल सैनी ने आज एक निजी होटल में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उनके साथ कलानौर हलके से विधान सभा प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंहपूरिया, सुशील सैनी, जगदीश चहल मौजूद रहे। इस दौरान अनिल सैनी ने बताया कि आगामी 4 मार्च को राजीव गांधी स्टेडियम गेट न. 3 के सामने लाढौत रोड स्थित रूकमणी पैलेस में रोहतक सोनीपत लोकसभा के दलित पिछडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा बतौर मुख्यातिथि कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक को मुख्य उद्देश्य दलित एंव पिछडा वर्ग के हकों की आवाज उठाना है। उन्होंने बताया कि रोहतक व सोनीपत लोकसभा के दलित व पिछडा वर्ग की करीब 20 लाख वोट हैं। मगर इस हिसाब से राजनीति में प्रतिनिधित्व न के बराबर है। ये प्रदेश की करीब आधी आबादी के साथ एक धोखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डेलिगेट की लिस्ट व अन्य किसी भी लिस्ट में इस वर्ग के लोगों को नदरअंदाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग रिर्पाट को लागू हुए दशकों बित चुके हैं, लेकिन आज भी पिछडों को आरक्षण पुरा नहीं दिया जा रहा। वहीं दूसरी तरफ सेवानिर्वत न्यायधीश दर्शन सिंह पिछडों की राय लेते घुम रहे हैं, उनकों ये तक पता नहीं आज तक पिछडों को पूरा आरक्षण ही नहीं मिल रहा। ये सरकार पिछडों को गुमराह करने का काम कर रही है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में लाखों की संख्या में बैक लाग खाली पडा है, ये पिछडों के साथ धोखा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर बहन शैलजा के नेत्रत्व में अभियान चलाया जाएगा।