श्रीमद् शंकर स्वामी विश्व देवा नंद तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन

श्रीमद् शंकर स्वामी विश्व देवा नंद तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री रक्षा मंत्री अनिल विज के जन्म उत्सव पर श्रीमद् शंकर स्वामी विश्व देवा नंदू तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिवर राजेंद्र कॉलोनी मंजू हेल्थ क्लीनिक पर लगाया गया इस शिविर में सिविल सर्जन ऑफिस से मंजूरी प्राप्त सामान्य अस्पताल से चिकित्सकों की टीम में डॉ दिनेश शर्मा नेत्र अधिकारी डॉक्टर प्रवेश दंत चिकित्सक डॉक्टर सतवीर सिंह चमड़ी विशेषज्ञ अनिल कुमार एल टी सभी ने मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया डॉ दिनेश शर्मा ने विश्व ग्लूकोमा सप्ताह में आंखों के रोगियों का एन सी टी मशीन से जांच की और ग्लूकोमा के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी डॉ गोपाल कृष्ण आजाद जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक 800 वां स्वास्थ्य जांच शिविर और 400 वां रक्तदान शिविर भिवानी चूंगी और अंबेडकर चौंक पर राष्ट्र देवों मिशन के अध्यक्ष बाबा सुखा शाह द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 100 रक्तदाताओं ने अंबेडकर चौंक पर 20 रक्तदाताओं ने भिवानी चूंगी पर रक्तदान शिविर में 120 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके पुण्य के भागी बने सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया शिविर में मुख्य अतिथि नवीन जैन प्रसिद्ध समाजसेवी, बाबा सुखा शाह, देवेन्द्र चहल,जगत सिंह गिल, विरेंद्र वशिष्ठ, नवीन वशिष्ठ, नवीन वत्स,राज कुमार मोर,राजेश चिटकारा, बीर सिंह आर्य, प्रवीण सैनी, मोनू सैनी, राजीव अत्रि, अश्विनी वशिष्ठ, देवेंद्र चौहान, दिनेश कुमार और अजय बेदी मौजूद रहे डॉ गोपाल कृष्ण आजाद ने बताया हर साल जन्म दिन पर व रक्तदान शिविर लगा कर समाज में जागरूकता आये और जरूरमंद रोगियों को रक्तदान से ब्लड बैंक से ब्लड मिल जाए दहिया आटोमोबाइल और उनके स्टाफ द्वारा सहयोग करने पर आभार और धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply