बकाया सम्पत्तिकर धारको पर की गई कार्रवाई

बकाया सम्पत्तिकर धारको पर की गई कार्रवाई

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़, रोहतक! सम्पत्तिकरदाताओ के विरूद्व आज नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा जीन्द रोड़, हिसार रोड़, सुखपुरा चौक आदि क्षेत्रो में सीलींग अभियान चलाया गया। धीरेन्द्र खड़गटा आयुक्त नगर निगम रोहतक द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान टीम द्वारा 6 होटल, 01 योगा सैन्टर व टावर, 02 हस्पताल व 01 काम्पलैक्स (होटल- मलिक होटल, पिंस होटल, एच आर 12 होटल, होटल प्लाजा, आई कोन होटल, रोयल जन्नत होटल, बिकानेर मिष्ठान भण्डार, काम्पलैक्स- हाई टैक, हस्पताल- किसान व मैडिकेयर तथा योगा सैन्टर व टावर इत्यादि) सील किए गए। टीम द्वारा किसान व मैडीकेयर हस्पताल में मरीजो को देखते हुए वर्तमान में एक-एक भाग सील किया गया यदि सम्बन्धित द्वारा बकाया नही भरा जाता है तो हस्पताल पूर्ण रूप से खाली करवाकर भविष्य के लिए सील कर दिया जायेगा नगर निगम क्षेत्र में बहुत से सम्पत्तिकर दाताओ द्वारा अभी भी सम्पत्तिकर जमा नहीं करवाया गया है तथा कर शाखा द्वारा सम्पत्तिकर बकायादारो के विरूद्व सीलींग की कार्रवाई निरंतर की जा रही है तथा सम्पत्तिकर की वसूली तथा अवैध भवनो के विरूद्व नगर निगम की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। नियमों की पालना ना करने वाले अवैध व्यवसायिक मालिकों के विरूद्व हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 व हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होगें। जिस दौरान सम्पत्तिकर, भवन एवं एन्फोर्समेंट की टीमें संयुक्त रूप से सीलींग कार्य करेंगी।

Leave a Reply