गढ़ी पाड़ला के ड्राईविंग ट्रेनिंग सैंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि रक्तदान करके मानव के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है, इसलिए सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करके हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद की मदद करके जहां हम मानव हित का काम करते हैं, वहीं हमें आत्म संतोष की अनुभूति भी होती है। डीसी जगदीश शर्मा गढ़ी पाड़ला के ड्राईविंग ट्रेनिंग सैंटर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। ड्राईविंग ट्रेनिंग सैंटर परिसर में रैडक्रॉस ध्वज फहराया तथा उपस्थित युवाओं को दूसरों की सेवा करने की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के हैड अश्विनी कुमार, बीरबल दलाल, रामपाल, चीफ इंस्ट्रक्टर राजकुमार यादव, ट्रेनिंग एवं बिज़नेस मैनेजर कपिल डुडेजा, पुनीत, राममेहर शर्मा, रामदयाल आदि मौजूद रहे।