डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने फुल ड्रेस रिहर्सल में फहराया तिरंगा

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने फुल ड्रेस रिहर्सल में फहराया तिरंगा

 झज्जर स्थित परिवहन विभाग की कर्मशाला में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

झज्जर, 24 जनवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देश के 74वें गणतंत्र दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित होने गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लिया और समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया । डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।  


                    फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रतिभागियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। परेड में हरियाणा पुलिस (पुरूष), हरियाणा पुलिस (महिला), होम गार्ड, एनसीसी सीनियर विंग व गणतंत्र के प्रहरी की टुकडिय़ोंं ने संस्कारम पब्लिक स्कूल के बैंड पर शानदार मार्च पास्ट किया। डीसी और एसपी ने फुल ड्रैस रिहर्सल का जायजा लिया।  डीएसपी नरेश कुमार के रिहर्सल परेड का नेतृत्व किया।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस बार झज्जर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय  य ध्वज फहराएंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए देशभक्ति का संचार करेंगी। स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उपलब्धियां प्रदर्शित करती हुई झांकियां आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाएगा। एसपी वसीम अकरम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा।


फाइनल रिहर्सल में ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार,सीटीएम परवेश कादयान,डीआरओ प्रमोद चहल,डीएसओ ललिता मलिक,डीईईओ सुभाष भारद्वाज,डिप्टी डीईओ रामनिवास शर्मा,डीएसपी राहुल देव,डीएसपी मुख्यालय रविंद्र कुंडू, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड सचिव एनसी शर्मा,सक्षम के नोडल अधिकारी डा सुदर्शन पूनिया,मास्टर महेंद्र, जय कौशिक, कृष्ण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply