वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 15 फरवरी। खेल विभाग ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के आधार पर कैश अवार्ड जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब खिलाड़ी 28 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकेंगे।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ी को 1 अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर, 2022 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र 28 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए जोकि विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in (हरियाणा स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन) पर उपलब्ध है।
खिलाड़ी द्वारा एक ही आवेदन पत्र के साथ सभी खेल प्रमाण-पत्र के साथ संलग्न किए जाएं। इसके साथ-साथ स्पोर्ट्स अचीवमेंट की सत्यापित प्रति, सत्यापित हरियाणा को री-प्रेजेंटिड नेशनल लेवल सत्यापित सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा डोमिसाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटो प्रति, यूनिक आईडी, एफिडेविट सलंग्न करने होंगे।