एमडीयू में शिक्षित कुलपति लगाने व राजबीर सिंह की जाँच कराने के लिए इनसो का संघर्ष जारी रहेगा- प्रदीप देशवाल

एमडीयू में शिक्षित कुलपति लगाने व राजबीर सिंह की जाँच कराने के लिए इनसो का संघर्ष जारी रहेगा- प्रदीप देशवाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में मौजूदा कुलपति राजबीर सिंह को हरियाणा सरकार द्वारा दोबारा नियुक्ति देने के निर्णय की इनसो छात्र संघ ने कड़ी निंदा की है व इसको एमडीयू के लिए काला दिन बताया इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा की सरकार का यह निर्णय एमडीयू व उच्च शिक्षा के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा। राजबीर सिंह के खिलाफ सभी पुख्ता प्रमाण मुख्यमंत्री को सौंपने के बावजूद इस तरह का निर्णय लेना सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है की हरियाणा सरकार एमडीयू व रोहतक में द्वेष भावना के तहत कार्य कर रही है। एमडीयू में फर्जी डिग्री वाला कुलपति दोबारा से लगाना एमडीयू को बर्बाद करने वाला कदम है प्रदीप देशवाल ने कहा की अब सिर्फ रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में एमडीयू कुलपति राजबीर सिंह व सरकार की पोल खोलने के लिए छात्रों व युवाओं के बीच जाएँगे। जल्द ही पूरे हरियाणा प्रदेश से छात्रों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।शिक्षा व शिक्षण संस्थानों को बचाने के लिए इनसो का संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply