वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय में लड़कियों को बुलाकर उनके परियोजनों के पास फोन करके नाम काटने की धमकी दी और लड़कियों पर दबाव बनाकर उनसे माफी पत्र लिखवाया गया ऐसा कहना है सीवाईएसएस की पूर्व प्रदेश छात्रा प्रमुख राही शर्मा का एमडीयू में 15 फरवरी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सीवाईएसएस द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से लड़कियों ने प्रदेश भर में हर गांव से लेकर शिक्षण संस्थानों तक बस चलाने की मांग की थी जिस दौरान 18 लड़कियों को हिरासत में लिया गया था और 2 छात्रों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था सोमवार को नेकीराम कॉलेज में कुछ छात्रों को प्राचार्य दिनेश सहारण ने प्राचार्य कार्यालय में बुलाया और उन्हें कॉलेज से निकालने की बात कही , साथ ही उनके परिजनों को फोन करके कॉलेज बुलाया गया और उनसे दबाव में माफी पत्र लिखवाया गया लड़कियों ने तुरंत सीवाईएसएस की प्रदेश छात्रा प्रमुख राय शर्मा को इसके बारे में बताया वे तुरंत कॉलेज पहुंची और 112 पर पुलिस को सूचना दी राही शर्मा ने बताया कि लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाना हर देशवासी का अधिकार है । लड़कियों ने सरकार से केवल बसें ही मांगी थी उन्होंने बदले में छात्रों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जो काफी शर्मनाक है ऊपर से अब कॉलेज की लड़कियों को डरा धमकाकर उन पर केस दर्ज करने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने प्राचार्य दिनेश सारण से कहा कि कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में कहीं भी यह नहीं लिखा कि विद्यार्थी अपनी मांगे या अपनी आवाज नहीं उठा सकते । जब मामला एमडी यूनिवर्सिटी का है तो कॉलेज के विद्यार्थियों पर इस तरीके से तानाशाही रवैया अपनाकर सरकार अपनी छोटी मानसिकता दिखा रही है उसी दौरान पुलिस मौके पर पहोंची और छात्राओं ने आपाबीती पुलिस को बताई जिसके बात लड़की के परिजनों ने कहा कि अगर हमारी लड़कियों के साथ कुछ गलत हुआ तो इसका खामियाजा प्राचार्य उठाने को तैयार रहे ।