वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 25 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलों इण्डिया योजना के अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण खेलों इण्डिया लघु केन्द्र योजना प्रारंभ की गई है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन करने हेतु पैरा चैम्पियन खिलाडिय़ों से खेलों इण्डिया लघु केन्द्र स्थापित करने के लिए भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आवेदन पत्र मांगे गए है।
जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि जिला के जो पैरा खिलाड़ी खेलों इण्डिया लघु केन्द्र योजना के प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करना चाहते हैं, वे जिला खेल कार्यालय झज्जर महर्षि दयानन्द सरस्वती स्टेडियम में संपर्क करके 15 मार्च तक अपना आवेदन जमा करवा सकता हैं, ताकि आवेदन पत्र खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा को सिफारिश हेतु भेजे जा सकें।