
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि जिले में आमजन की शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज (सोमवार, 12 जनवरी) को जिला मुख्यालय सहित सभी उपमंडलों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन लघु सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस कक्ष में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं करेंगे। शिविर के दौरान उपायुक्त स्वयं नागरिकों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें सुनेंगे तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश देंगे।उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर संबंधित लघु सचिवालय परिसरों में आयोजित किए जाएंगे। बहादुरगढ़ में एसडीएम अभिनव सिवाच, आईएएस, बेरी में एसडीएम अंकित कुमार चौकसे आईएएस तथा बादली में एसडीएम डॉ. रमन गुप्ता की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि समाधान शिविर प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम हैं। जिला मुख्यालय पर समाधान- शिविर प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार- को नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हैं, ताकि आमजन को एक ही मंच पर उनकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध- कराया जा सके।

