वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरान्त कहा कि हरियाणा का वार्षिक बजट से व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी है। बजट में छोटे, मध्यम व्यापारी व उद्योगपतियों को किसी प्रकार की रियायत नहीं दी गई है। जबकि इस बजट से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को काफी उम्मीद थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार के 8 साल में व्यापारी व आम जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर टैक्सों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी व आम उपयोग में आनी वाली वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर से बढ़ाकर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर व टैक्स फ्री वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर के जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग ठप्प हुए है। यहां तक की गांव स्तर पर 80 प्रतिशत छोटे व मध्यम उद्योग बंद हो चुके है। जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो चुके है। जबकि गांव स्तर पर छोटे उद्योगों के माध्यम से गांवों में ही लाखों महिला व युवाओं को रोजगार मिलता था। मगर सरकार ने व्यापारी व उद्योगपतियों को किसी प्रकार की रियायते ना देकर बेरोजगारों को रोजगार देने के अवसर ही बंद कर दिए है। बजरंग गर्ग ने पिछले वार्षिक बजट की तुलना करते हुए कहा कि 2023-24 के वार्षिक बजट में सिर्फ 3.77 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। कुल बजट में ऋण चुकाने में 30.86 प्रतिशत और वेतन व पेंशन चुकाने में 38 प्रतिशत व्यय होगा। पूंजीगत व्यय के लिए केवल 31 प्रतिशत बजट मात्र होगा।
हरियाणा के बजट से प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को सिर्फ निराशा हाथ लगी है – बजरंग गर्ग
Share my adventures Share this content
You Might Also Like

एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने दी जानकारी परिवार पहचान पत्र में आय में संशोधन के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की बजाए जेडक्रिम, लोकल ऑपरेटर्स, सीएससी व सरल केंद्रों से दर्ज कराए अपनी ग्रीवेंस

साल्हावास व मातनहेल तहसील में जांची ई-गिरदावरी: डी सी
