वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, जाट शिक्षण संस्थान में छात्रों, एलुमनी व आजीवन सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 26 फरवरी रविवार को एक बैठक चौ. छोटूराम की समाधी पर बुलाई जाएगी। जिसमें जाट स्कूल, जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाट कालेज , सी.आर. कालेज ऑफ एजुकेशन , छोटू राम इंस्टीटयूट ऑफ लॉ, छोटू राम पब्लिक स्कूल, सी.आर. पॉलिटेक्निक, महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय, मातूराम इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के एलुमनी व जाट संस्थान के आजीवन सदस्य भाग लेंगे इस बैठक को जाट शिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 1911 में जब संस्थान का निर्माण शुरू हुआ था,उस समय से लेकर आज तक की स्थिति पर व साथ ही भविष्य में एलुमनी और आजीवन सदस्य मिलकर जाट शिक्षण संस्थान को बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श करेगें। जाट स्कूल के प्रिंसिपल वी.के. तोमर ने बताया कि 26 फरवरी को 10 बजे हवन,11 बजे बैठक और 1 बजे प्रतिभोज का आयोजन किया जाएगा इसलिए सभी जाट शिक्षण संस्थान एलुमनी व आजीवन सदस्यों से अनुरोध किया जाता है वे सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में रविवार 26 फरवरी, दस बजे पहुंचकर इस पवित्र कार्यक्रम का हिस्सा बने इस अवसर पर राहुल दादु, रामचन्द्र अहलावत, सतबीर जांगड़ा, संजय शर्मा, गौरव चौहान, सुशील शर्मा, मोनू, कृष्ण राठी, विश्वास बुधवार, अमित, रवि, विशाल जांगड़ा, अनिल, विकास आदि सहित संस्थान के दर्जनों एलुमनी उपस्थित रहें।